बिहार में शाह ने तय की रणनीति
पटना। बिहार में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात के बाद किस्मत आजमाने वालों की उम्मीद परवान पर है। चर्चा है कि जल्द ही एनडीए में इस बात पर सहमति बन जाएगी कि कौन दल कितनी सीटों पर कहां कहां चुनाव लड़ेगा। संभावना है कि सितंबर के आखिर तक सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। भाजपा ने चुनाव पूर्व जो सर्वे कराए हैं उसके मुताबिक वाल्मीकिनगर, गोपालगंज, महाराजगंज, शिवहर, झंझारपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, खगडिया, गया, बक्सर और सासाराम जैसी एक दर्जन से अधिक सीटों पर उत्साहजनक रिपोर्ट नहीं मिली है। ऐसे में एंटी इनकंबेंसी से बचने के लिए एनडीए इन सीटिंग सीटों पर नये चेहरे उतार सकता है। तेजी से बदले राजनीतिक हालात में लगभग तय हो गया है कि पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, दरभंगा से भाजपा सांसद कीर्ति आजाद, वैशाली से लोजपा सांसद रामकिशोर सिंह और खगडिया से लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर इस बार एनडीए के प्रत्याशी नहीं होंगे।