सचिन नहीं चाहते बसपा का साथ

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा)के साथ तालमेल को लेकर कांग्रेस में असमंजस के हालात है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.सी.पी.जोशी सहित कई नेता जहां बसपा के साथ तालमेल के पक्ष में नहीं है,वहीं पार्टी आलाकमान बसपा के साथ चुनावी गठबंधन के पक्ष में है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के परम्परागत वोट बैंक दलित और ओबीसी वर्ग के भाजपा की तरफ बढ़ते झुकाव को रोकने के लिए बसपा के साथ तालमेल के पक्ष में है। हालांकि गहलोत खुलकर इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे,लेकिन उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी राय से अवगत करवा दिया है। सचिन पायलट सहित अन्य नेताओं ने पार्टी आलाकमान के समक्ष सीटवार विवरण पेश करते हुए यह बताया है कि वर्तमान में भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त एंटीइंकंबेंसी और परम्परागत वोट बैंक की नाराजगी के चलते कांग्रेस अकेले चुनाव जीतने में सक्षम है।उन्होंने अजा वर्ग के लिए आरक्षित 34 विधानसभा सीटों को लेकर भी तथ्यात्मक रिपोर्ट आलाकमान के समक्ष रखी है। पायलट,जोशी सहित अन्य नेताओं का मानना है कि यदि गठबंधन होता है तो कुछ ऐसी सीटें बसपा के लिए छोड़नी होगी जो कि कांग्रेस आसानी से जीत सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *