उत्तराखण्ड में शाह की हुंकार

देहरादून। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को उत्तरकाशी में गरजेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से रामलीला मैदान में होगा। भाजपा जिला महामंत्री  डंगवाल करीब बीस हजार लोगों के रैली में पहुंचने का दावा कर रहे हैं। 
रैली को देखते हुए पुलिस ने एक दिन के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। बुधवार को उत्तरकाशी नगर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। मातली की ओर से आने वाला ट्रैफिक मनेरा बाईपास होते हुए ट्रक यूनियन जोशियाड़ा में पार्क होगा, जबकि मनेरी की ओर से आने वाला ट्रैफिक तेखला बाईपास होते हुए इंद्रावती पुल के पास पार्क होगा। इसके बाद लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवाद के मुद्दे को भुनाने के लिए अब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मैदान में उतरेंगी। वे सात अप्रैल को सैन्य बहुल माने जाने वाली तीन लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभाएं करेंगी।
सात और आठ अप्रैल को पार्टी के कई स्टार प्रचारक पांचों लोकसभा सीटों पर चुनावी सभा करते नजर आएंगे। चुनाव प्रचार में राष्ट्रवाद के मुद्दे को प्रमुखता से उठा रही भाजपा की मुहिम को आगे बढ़ाने को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी उत्तराखंड आ रही हैं।
वे सात अप्रैल को नैनीताल, पौड़ी और टिहरी लोकसभा में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। वे खटीमा, पोखरी और गढ़ी कैंट में जनसभा करेंगी। उसी दिन शाम चार बजे वे प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से भी मुखातिब होंगी।
सात अप्रैल को ही हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विकासनगर में टिहरी लोकसभा की प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी के प्रचार में एक जनसभा करेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आठ अप्रैल को अल्मोड़ा, पौड़ी और ऋषिकेश में जनसभा करेंगी। उनके अलावा मुख्तार अब्बास नकवी भी छह अप्रैल को उत्तराखंड आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी व विजय बहुगुणा के चुनावी दौरे तय हो गए हैं, जबकि सतपाल महाराज छह व सात अप्रैल को गढ़वाल और कुमाऊं की लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *