केरल में भी शाह ने फूंका बिगुल
तिरुवनंतपुरम। श्री अमित शाह ने केरल में भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय
अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से केरल से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली एलडीएफ और कांग्रेस नीत यूडीएफ को राजनीति की मुख्यधारा से बाहर करने तथा आगामी लोकसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। श्री शाह ने पार्टी के चुनींदा कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भले ही बड़ी जीत हासिल नहीं की है लेकिन पार्टी के पास अगले चुनाव में राज्य की सत्ता पर काबिज होने का एक और मौका है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से क्रियान्वित की गयी विकास परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि केरल अपनी अक्षमता के कारण विभिन्न केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाने में असफल रहा है। पार्टी के 84 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि माकपा इस हिसा के लिए जिम्मेदार है और मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन अपने जिले में हुई हत्याओं के प्रति जवाबदेह हैं। बाद में उन्होंने राज्य के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं से मुलाकात की और पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति से संबंधित मुद्दे पर चर्चा की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के राजशेखरन के मिजोरम का राज्यपाल बनने के बाद से यह पद खाली है।