वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने 111 पुजारियों को किया सम्मानित 

देहरादून, । वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा के अंतर्गत शिव मंदिर, इंदिरा नगर कॉलोनी में 111 पुजारियों को सम्मानित कर कोरोना से बचाव हेतु गिलोय, मास्क, सैनिटाइजर, आयुष किट वितरित किये गए। साथ ही सभी को हंस फाउंडेशन (माताश्री मंगला जी व भोले जी महाराज जी) के माध्यम से राशन किट भी वितरित किये गए। इस अवसर पर सभी ब्रह्मंजनो पर पुष्प वर्षा करी गयी। इस अवसर पर पंतजलि योग पीठ के माध्यम से सभी को गिलोय भी भेंट किये गए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वन संरक्षक एवं पूर्व मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री डॉ आर. बी. एस रावत एवं महानगर अध्यक्ष भाजपा सीताराम भट्ट का सानिध्य प्राप्त हुआ। डॉ आर. बी. एस रावत ने कहा इस महामारी में जिस तरह सभी देशवासी एक दूसरे की मदद कर कोरोना से लड़ रहे है वो हमारी देश की संस्कृति व संस्कार है और इसी को साथ में लेकर हम कोरोना से जंग जरूर जीतेंगे। सीताराम भट्ट ने कहा कोरोना में बहुत से लोग ने अपनो को खोया है और हम सभी का यह सामूहिक दायित्व है कि हम हर सुख-दुख में एक दूसरे के साथ उपस्थित रहे। दिनेश रावत ने कहा, हम सभी एक जुट होकर इस महामारी से लड़ेंगे और आवश्यक रूप से विजय भी पाएंगे बस जरूरत है तो समाज के प्रति अपना दायित्व समझने की। इस अवसर पर महानगर महामंत्री रतन सिंह चैहान, महानगर उपाध्यक्ष महिला मोर्चा ऊषा रावत, प्रेमनगर कांवली मंडल अध्यक्ष विजेंदर थपलियाल, वार्ड 39 पार्षद व मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम नेगी, मंदिर प्रधान पवन चोपड़ा, मंदिर समिति सचिव ए पी सिंह, उप सचिव डॉ सोम मारवाह, अजय अग्रवाल, मंदिर संरक्षक पी एल कंडवाल, मंडल उपाध्यक्ष भगवान सिंह रावत, मंडल मंत्री रंजीत सेमवाल, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी कमला भट्ट व जगदम्बा नैथानी, वार्ड 40 अध्यक्ष विनोद रावत, पतंजलि योगपीठ से बलबीर चैहान, पूर्व वार्ड 38 महामंत्री देवेंद्र असवाल, कैप्टन रामेश्वर राणा, बूथ अध्यक्ष मोना कॉल, बूथ अध्यक्ष हरक सिंह पटवाल, बूथ अध्यक्ष जय प्रकाश रावत, अलका पांडेय पंत, आशा रावत, पुजारी भारत भूषण गैरोला, जयप्रकाश पाठक, अनिल सुंदरियाल, जितेंद्र मियां, आनंद रावत, यमुनोत्री पुरोहित प्रदीप उनियाल, सरोज भरतरी, लक्ष्मी गुसाईं, रोमा साहू व अन्य सम्मानित कार्यकर्ता बंधु एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *