भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत ने पीएम व सीएम राहत कोष में जमा कराये 2,11,902 रु के चेक

इंडिया वार्ता/देहरादून, । भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत के माध्यम से कोविड-19 महामारी से जंग हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में एवं पीएम केयर्स फंड के लिए  2,11,902 (दो लाख ग्यारह हजार नौ सौ दो) रुपए भाजपा महानगर देहरादून के माध्यम से जमा किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कैंट विधानसभा की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए मास्क भी भेंट किए गए। साथ ही कैंट विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अवगत कराया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत सिंह भंडारी उपस्थित रहे।पिछले तकरीबन 100 दिन लाक एवं अनलॉक दोनो ही हालातों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता ने बड़ी ही मेहनत से आम जनता की सेवा की है आप ने पूरे कैंट विधानसभा में जरूरतमदों को बड़ी ही रात प्रदान की उन्होने डोर टू डोर लोगों को खाद्यान किटों का जमकर वितरण किया है आप ने जरूरमदों को अपने गाफवों तक पहुचाने में कई सौ छात्रो को बसे मुहैया कराई है जो आज अपने घरों में सुश्रक्षित पहुच चुके है उन्होने अपने अथक प्रयासों से सैनेटाईजर मास्क आदि का बडत्रे पैमाने पर जनता में वितरण किया है वास्तव में देखा जाऐ तो भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता असल में प्रसंशा के असली हकदार है जिन्होने निस्वार्थ भाव से आम आदमी की जरूरमदों की सेवा की है और आज भी वह इस प्रयास में निरन्तर लगें हुए है उन्होने अपनी पूरी टीम के साथ लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में तैयार कराये मास्क का भी बडे पैमाने पर जनता में वितरण कराये रोज बरोज वह अपने इस कार्य में लगातार जुडे हुए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *