विभागवार आंदोलन शुरू किया जायेगा
देहरादून,। एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति ने नियुक्ति व पेंशन की मांग को लेकर धरना स्थल पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि लगातार संघर्ष के बाद भी आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही उनकी मांगों पर नहीं की गई है। समिति के अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी के नेतृत्व में एसएसबी स्वयंसेवकों ने धरना स्थल पर इकट्ठा होकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि एक शासनादेश के आधार पर स्वयंसेवकों को कुछ जनपदों में लोक निर्माण विभाग के मेट एवं बेलदार पदों पर नियुक्ति दी गई थी एसएसबी स्वयं सेवक सभी जनपदों में नियुक्ति की मांग कर रहे थे किन्तु इस बीच लोक निर्माण विभाग ने कई जनपदों में कार्य में लगे गुरिल्लाओं को हटा दिया तथा जो कार्य पर लगे है उन्हें न तो पूरा मानदेय दिया जा रहा है और न ही समय से भुगतान किया जा रहा है। प्रमुख अभियंता ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। जल्द ही कार्यवाही न होने पर फिर से विभागवार आंदोलन शुरू किया जायेगा।