एसडीआरएफ की टीम ने पीडब्ल्यूडी कर्मचारी का सकुशल रेस्क्यू
विकासनगर, । पहाड़ों में सड़कों पर भूस्खलन होना आम बात है, लेकिन इस भूस्खलन में पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी ही फंस गया। जिससे उसकी जान सांसत में आ गई। गनीमत रही कि उसके ऊपर कोई मलबा या बोल्डर नहीं गिरे, जिससे उसकी जान बच पाई। वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल पीडब्ल्यूडी कर्मचारी का सकुशल रेस्क्यू किया। जिसके बाद सभी ने राहत सांस ली। जनपद देहरादून के कालसी से 25 किमी आगे जुड़ो मार्ग पर भूस्खलन के कारण मार्ग में फंसे एक व्यक्ति को एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। दरअसल, देहरादून आपदा कंट्रोल रूम से डाकपत्थर एसडीआरएफ को एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि कालसी से करीब 25 किमी दूरी जूडो मोटर मार्ग पर भूस्खलन होने से एक व्यक्ति फंस गया है। जो वहां से निकल नहीं पा रहा है। यह सूचना मिलते ही एसडीआरएफ एएसआई सुरेश तोमर के नेतृत्व में डाकपत्थर से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि पीडब्ल्यूडी यानी लोक निर्माण विभाग का एक कर्मचारी रोड खुलवाने के दौरान वहां पर फंस गया है। यह कर्मचारी मोटर मार्ग पर आगे और पीछे भारी भूस्खलन होने के कारण बीच में ही फंस गया था। इतना ही नहीं अगर ऊपर से भूस्खलन होता तो उसके जीवन पर भी संकट बना हुआ था। ऐसे में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और उसे बाहर निकाला।