इटावा में दबंगईः छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने पहले पढ़ाई से नाता तोड़ा फिर जिंदगी से
इटावा । छेड़छाड़ की घटना से तंग आकर एक किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह कक्षा 11 की छात्रा थी। शोहदे की हरकतों से आजिज आकर उसने कुछ दिन पहले अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी थी, पर शोहदे उसका पीछा नहीं छोड़ा और गुरुवार रात उसे घर से खींचकर ले गया था।
ग्राम जौनई निवासी किशोरी के पिता ने बताया कि गांव का ही रहने वाला अंजेश कुमार गुरुवार रात उसकी पुत्री को पकड़ जबरन घसीटकर अपने घर ले गया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। पुत्री के विरोध पर उसने उसके साथ मारपीट की। किशोरी की चीखपुकार सुन परिवार के लोग वहां पहुंचे और उसको मुक्त कराया। अंजेश को गांव के लोगों ने पकड़ लिया और थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया। परिवारीजन ने बताया कि इसी तनाव की वजह से उसने रात में घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। परिवारीजन का आरोप है कि किशोरी ने जब पढ़ाई छोड़ी, तब भी पुलिस को शिकायत की थी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। एएसपी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अंजेश को जेल भेज दिया गया है।
छेड़छाड़ मामले में महिला के बयान दर्ज
बरेली से शक्तिनगर जा रही त्रिवेणी एक्सप्रेस के महिला कोच में छेड़छाड़ व लूटपाट के मामले में जीआरपी ने तफ्तीश शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में शाहजहांपुर की रोजा जीआरपी चौकी इंचार्ज ने लखनऊ जाकर पीडि़त महिला के बयान दर्ज किए। लखनऊ के राजाजीपुरम कॉलोनी निवासी बबिता शाहू पत्नी अमरेंद्र शाहू ने हरदोई जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। कहा कि महिला कोच में शाहजहांपुर से लखनऊ जा रही थीं। रोजा स्टेशन पर ट्रेन की गति धीमी होने पर पांच युवक कोच में चढ़ गए। पांचों युवक महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर युवकों ने उनके थप्पड़ मार दिया था। आरोप था कि युवकों ने सोने की चेन और अंगूठी छीन ली। शाहाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन की गति धीमी होने पांचों युवक कूदकर भाग गए थे। रोजा स्टेशन की घटना होने के कारण विवेचना स्थानातंरित की गई। जीआरपी एसओ छत्रपाल ङ्क्षसह ने बताया रोजा चौकी इंचार्ज जनमेजय सिंह विवेचना कर रहे हैं। चौकी इंचार्ज ने लखनऊ में जाकर महिला के बयान दर्ज किए। एसओ ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।