SBI प्रमुख के खिलाफ विशेषाधिकार उल्लंघन का नोटिस
कांग्रेस ने कर्ज माफी पर अपनी टिप्पणी के जरिये ‘किसानों और सदन का अपमान’ करने के लिए एसबीआई चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य के खिलाफ विशेषाधिकार का उल्लंघन करने का आज नोटिस दिया।
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि ‘कांग्रेस की मांग के बावजूद भट्टाचार्य ने अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगी’, जिसके बाद अध्यक्ष हरीभाउ बागड़े को नोटिस सौंपा गया। टिप्पणी को ‘किसानों, निर्वाचित प्रतिनिधियों और सदन के लिए अपमानजनक’ बताया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्होंने नोटिस में भट्टाचार्य की टिप्पणियों को ‘किसानों, निर्वाचित प्रतिनिधियों और सदन के लिए अपमानजनक’ बताया है।विपक्षी दल कांग्रेस और राकांपा विधानसभा में किसानों का कर्ज माफ करने के मुद्दे को उठा रही है।
भट्टाचार्य ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा था, ‘हमें लगता है कि कृषि कर्ज माफी के मामले में बैंक और कर्जदाता के बीच अनुशासन बिगड़ता है क्योंकि जिन लोगों का कर्ज माफ किया जाता है वे भविष्य में भी कर्ज माफ होने की उम्मीद रखते हैं। भविष्य में भी ऐसे कर्ज नहीं चुकाये जाते।’
विखे पाटिल ने कहा, ‘भट्टाचार्य एक नीति निर्माता नहीं है और वह किसानों का कर्ज माफ किये जाने के संबंध में निर्णय नहीं ले सकती। उन्हें ऐसे बयान देने का अधिकार नहीं है।’
Source: hindi.goodreturns.in