छरहरी हीरोइनों से भी कम खाते CM योगी आदित्यनाथ, जानिए पूरा डाइट प्लान

नई दिल्ली। योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही लोगों की दिलचस्पी उनकी निजी जिंदगी पर बढ़ रही है। योगी के सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक की दिनचर्या के बारे में लोग खूब चर्चा कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ उबले चने, पपीता, सेब, दलिया और छाछ के शौकीन हैं। नाश्ते में वह पपीता और छाछ के अलावा दलिया या चने खाना पसंद करते हैं।

मठ में तैयार किया जाता है छाछ
यूपी के नए मुख्यमंत्री के फॉलोवर उनके स्वाद से परिचित हैं। योगी के करीबी और वाराणसी क्षेत्र में हिंदू युवा वाहिनी का नेतृत्व करने वाले अंबरीश सिंह भोला ने बताया, ‘छाछ और पपीता महाराजजी के नाश्ते का मुख्य हिस्सा हैं। वह उबले चने या दलिया खाना भी पसंद करते हैं।’ गोरखपुर के मठ में योगी के लिए छाछ तैयार किया जाता है। READ ALSO: योगी के किचन से लेकर गायों तक का ख्याल रखते हैं मुस्लिम

समर्थकों के साथ ही खाते हैं खाना
दोपहर के खाने में योगी आदित्यनाथ उबली हुई सब्जी के साथ एक या दो रोटी खाते हैं और अपने समर्थकों के साथ खाना खाना पसंद करते हैं। रात के खाने में वह दो रोटियां, दाल या हरी सब्जियां लेते हैं। कई बार वह रात के खाने की जगह सेब ही खा लेते हैं। READ ALSO: CM बनते ही एक्शन में आए योगी आदित्यनाथ, लखनऊ में ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी

योगी के करीबी के घर में भी मिला वही डाइट
भोला की मां नीलम सिंह भी योगी आदित्यनाथ की फॉलोवर हैं। करीब एक साल पहले वाराणसी आने पर उन्होंने योगी का पसंदीदा नाश्ता उन्हें दिया था। भोला अक्सर योगी के साथ चुनावी रैलियों में जाते रहे हैं। योगी सुबह जल्दी उठते हैं और मेडिटेशन व योग करते हैं। READ ALSO: यूपी की योगी सरकार का पहला दिन और 10 बड़े कदम

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *