सौरभ बहुगणा ने केदारनाथ यात्रा में हो रही घोड़े-खच्चरों की मौत को गंभीरता से लेते हुए बेहतर प्रंबंधन और कई नए फैसले लिए

रुद्रप्रयाग,। रुद्रप्रयाग जिले के दौरे पर आए पशुपालन, दुग्ध एवं गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगणा ने केदारनाथ यात्रा में हो रही घोड़े-खच्चरों की मौत को गंभीरता से लेते हुए बेहतर प्रंबंधन और कई नए फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग में 20 लोगों की टीम तैनात रहेगी जो घोड़े-खच्चरों पर निगरानी रखेगी साथ ही सस्ते दामों पर यहां दाना, चारा और जरूरी चीजें रखी जाएंगी ताकि उन्हें पर्याप्त आराम और भोजन उपलब्ध कराया जा सकें। मुख्यालय स्थित जीएमवीएन के रुद्रा काम्पलैक्स में अफसरों की बैठक लेते हुए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े खच्चरों को लेकर व्यापक जानकारी ली। कहा कि यात्रा के बेहतर संचालन के लिए घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ का विशेष ध्यान रखा जाए। यदि कोई घोड़ा खच्चर कमजोर एवं अनफिट है तो उसका यात्रा मार्ग में संचालन न कराया जाए। मंत्री ने जिलाधिकारी एवं संबधित अफसरों को निर्देश दिए कि मार्ग में घोड़े-खच्चरों के लिए पीने के पानी, पशुचरहियां में साफ-सफाई, गर्म पानी, चारे की समुचित व्यवस्था की जाए। ताकि घोड़े-खच्चरों की हो रही मृत्यु को कम किया जा सके। उन्होनें कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में करीब दस हजार घोड़े-खच्चर हैं जिसमें आठ हजार पांच सौ का ही रजिस्ट्रेशन किया गया है। इसमें एक दिन में पचास फीसदी घोडे खच्चरों का ही संचालन किया जाए। एक दिन उन्हें अनिवार्य रुप से आराम दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *