सात्विक-पोनप्पा डेनमार्क ओपन के मुख्य दौर में, कश्यप की चुनौती खत्म

ओडेन्से (डेनमार्क): सात्विक साईराज और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने डेनमार्क सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया. वहीं पी कश्यप की चुनौती खत्म हो गई है. दो बार के ओलंपिक चैंपियन और पांच बार के विश्व चैंपियन लिन डैन भी पुरुष एकल से हट गए हैं.

भारतीय खिलाड़ियों में सात्विक और पोनप्पा ने दो महत्वपूर्ण जीत दर्ज करके प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी के साथ मिश्रित युगल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई. भारतीय जोड़ी ने पहले डेनमार्क के क्रिस्टोफर नुडसेन और इसाबेला नीलसन की जोड़ी को 21-17, 21-13 से और बाद में जर्मनी के जोन्स राल्फी और इवा जानसेन को 21-8, 21-13 से हराया.

पुरुष एकल में कश्यप ने डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसन को 21-13, 21-16 से पराजित किया, लेकिन अगले मैच में वह जापान के ताकुमा उएदा से 4-21 19-21 से हार गए. शुभांकर डे ने डेनमार्क के किम ब्रन को 21-12, 13-21,21-15 से और फिर डेनमार्क के रासमुस गेमके को 21-17,13-21,21-19 से पराजित किया.

News Source: khabar.ndtv.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *