संजय झील की होगी कायाकल्पः स्पीकर

ऋषिकेश,  । हरिद्वार मार्ग पर काले की ढाल के समीप प्रस्तावित संजय झील का सौंदर्यीकरण कर साहसिक  पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने के क्रियान्वयन के संबंध में शासन द्वारा 80 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 40 लाख रुपए अवमुक्त भी कर दिए गए हैंद्यउक्त जानकारी आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी व्यक्त किया हैद्य विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों की योजनाओं के लिए भी जल्द ही स्वीकृति प्राप्त होगी।
        अवगत है कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल बीते काफी समय से संजय झील के सौंदर्यीकरण एवं इसे साहसिक स्थल के रूप में विकसित किए जाने के संबंध में प्रयासरत थे जिसके चलते उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों एवं शासन स्तर के सचिवों के संग बैठक कर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया थाद्य यह भी बता दें कि 18 सितंबर को ऋषिकेश में आयोजित जन आशीर्वाद रैली के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संजय झील के सौंदर्यीकरण के संबंध में अपनी घोषणा की थी।
         विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि झील की कायाकल्प करने के लिए शासन द्वारा 80 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है एवं जिस पर 40 लाख रुपए तत्काल प्रभाव से अवमुक्त भी कर दिए गए हैं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही अन्य संबंधित कार्यवाही  पूर्ण कर संजय झील के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
       विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि संजय झील के सौंदर्यीकरण हेतु प्रारंभिक कार्यों के लिए राज्य सेक्टर योजना के अंतर्गत पूर्व में 10 लाख की धनराशि से जिससे झील के आसपास प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसमें झील के आसपास उगी खरपतवार को साफ किया जा चुका है। ट्रेल, प्रवेश गेट का निर्माण, फेंसिग कार्य प्रारंभ कराए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संजय झील प्राकृतिक रूप से अत्यंत सुंदर है व शहर के बीच में इस प्रकार के स्थान को विकसित करने से तीर्थाटन एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि वह काफी समय से इसके लिए प्रयास करते रहे हैं एवं आज उनकी मेहनत रंग लाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *