अब ‘आप’ के खिलाफ सपा ने छेड़ी जंग, वादाखिलाफी का लगाया आरोप
नई दिल्ली । पानी का पूरा बिल माफ करने, प्रदूषण पर नीति स्पष्ट करने सहित अन्य मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश ने रविवार को पदयात्रा निकाली। मंडी हाउस स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय से लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास तक पदयात्रा के बाद कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
समाजवादी पार्टी आगे बढ़ा रही है
समाजवादी नेता राजनारायण की 31वीं पुण्यतिथि पर यह पदयात्रा निकाली गई थी। इसमें सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ऊषा यादव और प्रमुख महासचिव एवं प्रवक्ता आरएस यादव ने कहा कि राजनारायण की विचारधारा पर समाजवादी पार्टी आगे बढ़ा रही है और पार्टी के कार्यकर्ता उन्हीं के पदचिन्हों पर चल रहे हैं।
जनता माफ नहीं करेगी
यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव के समय बिजली हाफ, पानी माफ का नारा दिया था। लेकिन, बिजली की दरें जस की तस बनी हुई हैं और पानी को महंगा कर दिया गया है। वादाखिलाफी करने वाली सरकार को जनता माफ नहीं करेगी। अगर मांगों को जल्द नहीं माना जाता है तो प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान पार्टी के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गौतम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।