एसएसपी अल्मोड़ा की मुहीम आॅपरेशन नया सवेरा के अन्तर्गत सल्ट पुलिस ने एक लाख बासठ हजार का गाॅजा किया बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार, वाहन सीज
अल्मोड़ा । थाना सल्ट पुलिस ने स्विफ्ट कार में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 32.450 किलोग्राम गाॅजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* अल्मोड़ा द्वारा नव-युवाओं में नशाखोरी को रोकने हेतु चलाये जा रहे आॅपरेशन नया सवेरा अभियान के अन्तर्गत दिनाॅक- 12.08.2020 को थाना सल्ट के उ0नि0 गिरीश चन्द्र पन्त, का0 दीपक बहुगुणा तथा एस0ओ0जी के का0 मनमोहन सिंह, का0 भूपेन्द्र पाल द्वारा दौराने चैकिंग झीपा को जाने वाले तिराहे के पास *वाहन संख्या-एचआर-55वी-5522 स्विफ्ट डिजायर को चैक किये जाने पर 1- धमेन्द्र सिंह पुत्र देवी चरण निवासी- संग्रामपुर पो0 खेर जिला अलीगढ़, 2- दिगम्बर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी- ग्राम गंगापुर पो0 जट्टारी जिला अलीगढ़ के कब्जे से टाट के चार छोटे-बड़े कट्टे से *कुल- 32.450 किलोग्राम गाॅजा (1,62,250 रूपये)* बरामद करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में मु0अ0सं0- 12/2020 धारा- 20/22/60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। *गाॅजा परिवहन कर रहे वाहन को सीज किया गया है।