कोरोना काल में पीएफ की बचत बनी सहारा,खाताधारकों ने तीन महीने में निकाले 99 करोड़ रुपये
देहरादून । कोरोना काल में नौकरी गंवाने वाले लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि सहारा बनी। अप्रैल से लेकर अगस्त तक नौकरी जाने या आर्थिक परेशानी की वजह से उत्तराखंड में लोगों ने 99 करोड़ रुपये अपने पीएफ खातों से निकाले। देहरादून में ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय में ऐसे परेशान और जरूरतमंदों की भीड़ रोजाना उमड़ रही है।सरकार ने कोरोना काल में लोगों की आर्थिक जरूरतों को देखते हुए कोविड-19 योजना शुरू की थी। इसके तहत तीन महीने के वेतन और डीए के बराबर रकम या पीएफ खाते में जमा कुल रकम का 75 प्रतिशत हिस्सा निकाला जा सकता है। इस योजना का अप्रैल से अगस्त के बीच में 39,394 लोगों ने लाभ लिया है। योजना के तहत खातों से 53 करोड़ रुपये निकाले गए हैं। इसी प्रकार, नौकरी के बाद खातों का फाइनल सेटलमेंट करने वाले लोगों की संख्या में जबर्दस्त उछाल आया है। अप्रैल से अगस्त तक 61,725 लोगों ने पीएफ खाते का फाइनल सेटलमेंट किया है। इन लोगों ने खातों से 46 करोड़ रुपये निकासी की है।