सरकार और प्रशासन की सदबुद्धि की लिए यज्ञ

अल्मोड़ा। सर्वदलीय संघर्ष समिती के तत्वावधान में जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में स्थानीय चौघानपाटा में उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए उपवास एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार के निर्णयों को देखकर लगता है कि प्रदेश सरकार अपना बुद्धि विवेक खो चुकी है तथा सरकार के ऊपर अफसरशाही हावी है जिसका अंदाज़ा जिला विकास प्राधिकरण जैसे जनविरोधी फरमान से लगाया जा सकता है वक्ताओं ने कहा की मुख्यमंत्री जब अल्मोड़ा आए थे तो समिति का एक शिष्टमंडल उनसे मिला था जहा पर मुख्यमंत्री ने ये आशवासन दिया था कि शुल्क में ७०ः कि छूट दी जायेगी लेकिन मुख्यमंत्री का ये आशवासन झूठा साबित हुआ जब से ये प्राधिकरण लागू हुवा है तब से केवल ५ नक्शे ही पास हो पाए है तथा जिला प्रशासन द्वारा लोगो को नोटिस भेजकर ओर प्रक्रिया को जटिल बनाकर परेशान किया जा रहा है समिति के सयोजक प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा की सरकार का ये निर्णय ये दर्शाता है कि सरकार उत्तराखंड जैसे गरीब राज्य को लेकर कितनी असंवेदनशील है। जहा एक ओर माननीयो का वेतन कई गुना बढ़ाया जा रहा है वही दूसरी ओर प्राधिकरण लागू करके प्रदेश की गरीब जनता पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है जोशी ने कहा कि अगर प्राधिकरण शीघ्र वापस नही लिया गया तो ग्रामीड़ ओर शहर की जनता को साथ लेकर आंदोलन को ओर भी तेज किया जाएगा और साथ ही ये भी तय किया गया कि आगामी ४ जून को चौघानपाटा में सरकार और प्रशासन की सदबुद्धि की लिए यज्ञ किया जाएगा। कार्यक्रम में आनंद सिह बगडवाल केवल सती,लक्ष्मण सिंह ऐठानी,हेम चंद्र जोशी,कंचन कुमार,जंगबहादुर थापा,पुरन तिवारी,मनोज सनवाल, यूसुफ तिवारी,अशोक पांडेय,किशन लाल,राधा नेगी,कंचन भट्ट ने अपने विचार रखे।इसके अलावा आनंद सिह एरी,रमेश कांडपाल,राजीव कर्नाटक,प्रमोद कुमार,आनंदी वर्मा,आमजन अंसारी,कृष्ण मेहरा, एडवोकेट रोहित कार्की आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद श्रीमती लीला खोलिया ने और संचालन अख्तर हुसैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *