IND vs SL: रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट को लेकर किया था यह वादा लेकिन कर दिया यह कारनामा

मोहाली: टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा ने बुधवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ बड़ा धमाका करते हुए दोहरा शतक बना डाला. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कप्‍तानी कर रहे रोहित ने नाबाद 208 रन बनाए. यह वनडे क्रिकेट में उनकी तीसरी डबल सेंचुरी है. वनडे इंटरनेशनल में रोहित के अलावा तीन दोहरे शतक तो क्‍या दो दोहरे शतक भी किसी बल्‍लेबाज ने नहीं बनाए हैं. रोहित ने कुछ समय पूर्व ही एक चर्चा के दौरान वनडे क्रिकेट एक कारनामा करने की इच्‍छा जताई थी, जो अब तक किसी ने नहीं किया. यह अलग बात है कि रोहित का इस कारनामे से आशय वनडे में दोहरा शतक जमाने से नहीं था.

जब रोहित से पूछा गया था कि पूर्व के दो दोहरे शतक (209 और 264 रन ) में से कौन सा उनका पसंदीदा है तो उन्‍होंने कहा था कि मैं खुद इसको लेकर भ्रम की स्थिति में हूं. यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब मेरे पास नहीं है. दोनों दोहरे शतक अपने लिहाज से अहम थे. 209 रन की पारी सीरीज के निर्णायक मैच में आई थी. टीम इस समय खराब स्थिति में थी.  शिखर धवन जल्‍दी आउट हो गए थे और इसके बाद विराट रन आउट हो गए थे. ऐसे में मेरे ऊपर काफी दबाव था. स्थिति इस तरह की थी कि यदि मैं रन नहीं बनाता तो टीम सीरीज हार जाती. एक अन्‍य दोहरे शतक (264 रन विरुद्ध श्रीलंका) के बारे में उन्‍होंने कहा था कि मुझे इस पारी ने इसलिए खुशी दी क्‍योंकि मैंने अंगुली की चोट से उबरकर तीन माह बाद क्रिकेट में वापसी की थी. रोहित ने बताया कि वे बेहद नर्वस थे, लेकिन विकेट पर कुछ समय गुजारने के बाद मेरा आत्‍मविश्‍वास बढ़ गया. रोहित के अनुसार, इस मैच के बाद हमारे तत्‍कालीन कोच डंकन फ्लेचर ने कहा कि मैं आसानी से वनडे में 300 रन बना सकता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *