टेनिस टूर्नामेंट: फेडरर ने पेरिस मास्टर्स से नाम वापस लिया
पेरिस: बासेल इंडोर्स टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाले स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अगले सप्ताह से शुरू हो रहे रोलेक्स पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. टूर्नामेंट के आयोजकों की ओर से हुई घोषणा के अनुसार, पीठ की चोट के कारण फेडरर ने यह फैसला लिया. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस मास्टर्स के आयोजकों ने अपने एक ट्वीट में कहा, “फेडरर ने पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.”
फेडरर ने अर्जेटीना के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोटरो को फाइनल मैच में मात देकर आठवीं बार स्विस इंडोर्स बासेल टूर्नामेंट का खिताब जीता. अपने एक बयान में फेडरर ने कहा, “मैं रोलेक्स पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने के लिए माफी मांगता हूं, लेकिन मेरे शरीर को आराम की जरूरत है. इस साल मैंने काफी टेनिस खेला है और मैं अब आगामी साल के लिए अपने आप को शारीरिक रूप से तैयार करना चाहता हूं.”
फेडरर ने कहा, “पिछले साल का आधा सीजन न खेल पाने से मुझे काफी दुख हुआ और इसलिए, मैंने अपना सबक सीख लिया है. मैं पेरिस में खेलना चाहता था, लेकिन मुझे आशा है कि मैं अगले साल खेल पाऊंगा.”
News Source: khabar.ndtv.com