टेनिस : गत विजेता रोजर फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
मेलबर्न: गत चैंपियन रोजर फेडरर और टामस बर्डिच आज यहां सीधे सेटों में जीत के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल के अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे. पूर्व चैंपियन एंजेलिक कर्बर और मेडिसन कीज ने भी महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. फेडरर ने एक समय अपने ट्रेनिंग जोड़ीदार रहे हंगरी के मार्टन फुसोविक्स को सीधे सेटों में 6-4, 7-6, 6-2 से हराकर 14वीं बार मेलबर्न पार्क में अंतिम आठ में प्रवेश किया. स्विट्जरलैंड का यह 36 वर्षीय महान खिलाड़ी 2015 को छोड़कर 2004 से हर साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में कम से कम क्वार्टर फाइनल का सफर तय करने में सफल रहा है. 19 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर ने हंगरी के खिलाड़ी के संदर्भ में कहा, ‘वह काफी अच्छा खेला. आज अच्छी योजना और उसे अच्छी तरह से अमलीजामा पहनाने की जरूरत थी.’ दूसरे वरीय फेडरर अब दो बार यहां सेमीफाइनल में पहुंचने वाले बर्डिच से भिड़ेंगे जिन्होंने इटली के फाबियो फोगनीनी को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-4 से हराया.
32 साल के बर्डिच को पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में फेडरर के हाथों ही शिकस्त का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘विरोधी चुनने का मेरे पास कोई विकल्प नहीं था और उम्मीद करता हूं कि बेहतर व्यक्ति जीते. मैं खुद को तैयार करूंगा, मैं सिर्फ यही कर सकता हूं और सर्वश्रेष्ठ तैयारी कर सकता हूं.’ दूसरी तरफ महिला एकल में एकमात्र ग्रैंडस्लैम चैंपियन बची कर्बर को चौथे दौर के मुकाबले में काफी पसीना बहाना पड़ा. 21वीं वरीय कर्बर ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए ताइवान की गैरवरीय अनुभवी सीह सू वेई को 4-6, 7-5, 6-2 से हराया. वर्ष 2017 की शुरुआत दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी के रूप में करने वाली कर्बर ने कहा, ‘उसे श्रेय जाता है, उसने असाधारण खेल दिखाया.’ उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ प्रत्येक अंक पर ध्यान लगाने की कोशिश कर रही थी.’
दुनिया की 88वें नंबर की खिलाड़ी सीह सू वेई ने चौथे दौर तक के अपने सफर के दौरान दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी गर्बाइन मुगुरुजा और एग्निएज्का रदवांस्का जैसी खिलाड़ियों को हराया था. क्वार्टर फाइनल में कर्बर का सामना 2015 में यहां सेमीफाइनल में पहुंची कीज से होगा. 17वीं वरीय कीज ने एकतरफा मुकाबले में सिर्फ 68 मिनट में फ्रांस की आठवीं वरीय कैरोलिन गार्सिया को 6-3, 6-2 से हराया. पिछले साल अमेरिकी ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली कीज ने कहा, ‘मुझे महसूस हो रहा है कि मैं ठोस और लगातार अच्छा टेनिस खेल रही हूं. मुझे लगता है कि आज का दिन इसका अच्छा उदाहरण है. मुझे लगता है कि मैंने अच्छी सर्विस की और अच्छे रिटर्न भी किए.’