भदोही में दिन दहाड़े कार का शीशा तोड़कर उड़ाए 10 लाख

भदोही । शहर के अजीमुल्लाह चौराहे पर बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक कालीन निर्यातक की कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपये उड़ा दिए। व्यस्ततम इलाके में हुई इस वारदात से कालीन नगरी में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है।

अजीमुल्लाह चौराहा निवासी प्रमोद बरनवाल की नगर के रजपुरा बाईपास मार्ग पर कार्पेट इंटरनेशनल नामक कंपनी है। कंपनी के मुनीम राजेश यादव मर्यादपट्टी स्थित यूनियन बैंक की शाखा से सुबह करीब 11.40 बजे 10 लाख रुपये निकालकर कार चालक महेश यादव के साथ कालीन निर्यातक के आवास पहुंचे और घर के सामने सड़क पर कार खड़ी कर खाने का टिफिन लेने दोनों लोग अंदर चले गए।

कार में ही रुपये से भरा बैग छोड़ दिया। इस बीच बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे तथा पलक झपकते ही एक ने उतरकर कार का शीशा तोड़ा व रुपये से भरा बैग लेकर बाइक से दोनों फरार हो गए। भीड़ भाड़ वाला स्थान होने बावजूद लोग कुछ नहीं कर सके। क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार पांडेय, शहर कोतवाल मनोज कुमार पांडेय मामले की छानबीन में जुट गए।

बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज सहित चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। बैंक के सीसीटीवी फुटेज में हेलमेट लगाए एक युवक खड़ा है जबकि एक अन्य बाइक लेकर खड़ा हुआ दिखाई पड़ा है। पुलिस इसी को आधार मानकर मामले की जांच कर रही है।

सीओ अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। हालांकि कालीन व्यवसायी ने देर शाम तक पुलिस को तहरीर नहीं दी थी। बताते चलें कि दो सप्ताह के अंदर इस प्रकार की यह दूसरी घटना है। कुछ दिन पूर्व इसी तरह कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने 70 हजार रुपये उड़ा दिए थे। पुलिस अभी उस मामले का खुलासा नही कर पाई थी कि बदमाशों ने चुनौती देते हुए कालीन निर्यातक की कार को निशाना बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *