सड़कें भाजपा सरकार के विकास की पोल खोल रही : कांग्रेस प्रवक्ता
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि हजारों करोड़ के बजट के बाद भी छत्तीसगढ़ की जर्जर सड़कें भाजपा सरकार के विकास की पोल खोल रही है। सड़को से छत्तीसगढ़ में यात्रा करना खतरों से खाली नहीं है। भाजपा सरकार के मुखिया सड़कों के बेहतर होने का दावा करते हैं लेकिन वह कभी भी मार्गो का उपयोग आवागमन के लिए नहीं करते। यदि सच्चाई जाननी है और वास्तविकता से रूबरू होना है तो उन्हें धरातल में आकर जनता की कठिनाइयों से अवगत होना होगा। बरसात अभी खत्म ही नहीं हुई है और सड़कें बदतर क्यों हो गई हैं।
यह जानने का सरकार क्यों प्रयास नहीं कर रही है? शहर हो अथवा गांव सभी क्षेत्र की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है और भाजपा सरकार झूठी शान में विकास के कसीदे गढ़ रही है। सड़क -पुल, पुलिया सहित समूचे निर्माण कार्यों में व्यापक अनियमितता स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है, गुणवत्ता हीन कार्यों के चलते तथा मापदंडों का पालन नहीं होने से यह स्थिति निर्मित हुई है। सरकार केवल भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को बढ़ावा दे रही है, यही कारण है कि जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों से चल रहा निर्माण कार्य घटिया स्तर का हो रहा है।
निर्माण कार्यों की दुर्दशा कुछ यही कहानी बयां कर रही है और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी सड़के इसका साक्षात सबूत पेश कर रही हैं।छत्तीसगढ़ में मुंबई -हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग को छोड़ दें, तो राज्य के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग, जिला एवं तहसील स्तर को जोड़ने वाली सड़कें खस्ताहाल हो गई है। लोक निर्माण विभाग की सड़के हो, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क हो अथवा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क के मार्ग हो लगभग सभी की स्थिति खराब हो गई है।
नवीन मार्ग जो वर्षा ऋतु से पहले बने है उसकी स्थिति भी बदतर हो गई है। ठेकेदारों से मेंटेनेंस नहीं कराया जा रहा है, विभागीय मिलीभगत से चारों ओर बंदरबांट की स्थिति है। रायपुर से बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 15 वर्षों में नहीं बन पाना इस बात का द्योतक है,कि राज्य में निर्माण कार्यों की क्या स्थिति है। बड़े-बड़े वादे करने वाली भाजपा सरकार अब पूरी तरह से दिशाहीन हो गई है और विकास के नाम पर जनता से किए गए वादों से मुकर गई है और सरकार का असली चेहरा उजागर हो गया है।