तेजस्वी की नजर अब झारखंड पर
रांची। बिहार में कद-कॉटा मजबूत करने के बाद तेजस्वी झारखंड में पैर फैलाएंगे। 2019 को केंद्र में रखकर प्रदेश राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने झारखंड में जनाधार बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। राज्य गठन के बाद क्रमिक रूप से कमजोर होती गई सांगठनिक मजबूती को फिर से पटरी पर लाने के निमित्त दल ने अगले तीन महीने का कार्यक्रम तय किया है। इसकी कमान तेजस्वी संभाल रहे है। दल के सभी शीर्ष नेताओं को रोस्टर के मुताबिक प्रदेश कार्यालय में प्रतिदिन बैठने का निर्देश दिया गया है। इससे इतर अलग-अलग तीन चरणों में राज्य के सभी जिलों में सम्मेलन आयोजित करने की रणनीति तैयार की है। 28 जून से बाबानगरी देवघर से इसकी शुरुआत होगी। राजद इससे पूर्व 25 जून को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना देगा।प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के अनुसार, यह धरना राज्य सरकार की मौजूदा नीतियों के खिलाफ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच जुलाई को राजद का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इससे पूर्व पंचायत स्तर तक पर पार्टी को चुस्त-दुरुस्त कर लिया जाएगा।