आतंकवाद के खिलाफ NSG की मुहिम, बाइक से 7 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगे जवान

गुरुग्राम । देश के लोगों को खासकर युवाओं को आतंकवाद के बारे में जागरूक करने के लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) का 15 सदस्यीय दल बाइक से रवाना हो गया। मानेसर स्थित ट्रेनिंग सेंटर से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। सात हजार किलोमीटर की यात्रा के दौरान दल सभी महानगरों में ही नहीं बल्कि रास्ते में कुछ छोटे शहरों में भी पहुंचेगा। सभी जगह नुक्कड़ सभाओं के साथ ही अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को आतंकवाद के बारे में जागरूक किया जाएगा।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रिजिजू ने एनएसजी के इस प्रयास की जमकर सराहना करते हुए कहा कि आतंकवाद को खत्म करने की दिशा में यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बाइक पर बैठकर बाइकर्स का हौसला बढ़ाया। एनएसजी के महानिदेशक सुधीर प्रताप सिंह ने भी बाइकर्स का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उम्मीद है दल लोगों को जागरूक करने में कोई भी कमी नहीं छोड़ेगा।

उम्मीदों पर खरा उतरने का होगा हरसंभव प्रयास

15 सदस्यीय दल का नेतृत्व करने वाले स्क्वाड्रन कमांडर अमित कुमार ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि जिस उम्मीद के साथ दल को भेजा जा रहा है, उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास होगा। बता दें कि दल में 15 बाइकर्स के साथ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चार पहिया वाहन से भी कुछ जवान साथ चलेंगे। इस तरह दल में कुल मिलाकर 20 लोग शामिल हैं।

सभी राज्यों की पुलिस करेगी सहयोग

दल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, गांधीनगर, चैन्नई के अलावा जयपुर, आगरा, अजमेर, उदयपुर, अहमदाबाद, सूरत, वाराणसी, गया सहित कई शहरों में भी रुकेगा। कुल मिलाकर 13 राज्यों से होकर दल गुजरेगा। 16 अक्टूबर को बाइकर्स एनएसजी के स्थापना दिवस पर लौटेंगे।

बारिश से कम नहीं हुआ हौसला

रवाना होने से पहले जोरदार बारिश हुई। बारिश में सभी बाइकर्स भीग गए लेकिन किसी का उत्साह कम नहीं हुआ। जैसे ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने झंडी दिखाई सभी रवाना हो गए। एनएसजी के जवानों से लेकर अधिकारियों ने बाइकर्स को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *