राजस्थान में हार्दिक के आने पर रोक
जयपुर। राजस्थान में 15 मई से प्रस्तावित गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर वसुंधरा राजे सिंधिया ने गुजरात के पाटीदार आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल के भरतपुर प्रवेश पर रोक लगा दी है। हार्दिक ने दो दिन पहले ही राजस्थान यात्रा के दौरान गुर्जरों के आंदोलन को समर्थन के एलान के साथ ही वहां पहुंचने के संकेत भी दिए थे। इस बीच, सरकार की ओर से गुर्जरों को जयपुर सचिवालय में बातचीत के लिए बुलाया गया है। गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला पहले कह चुके हैं कि पांच फीसद आरक्षण के अलावा कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आंदोलन को लेकर गुर्जरों में ही दो फाड़ होता नजर आ रहा है। आंदोलन के लिए प्रस्तावित स्थान से सटे गांवों के सरपंचों ने कर्नल बैंसला का विरोध शुरू कर दिया है। गुर्जरों के इस धड़े ने भी 15 मई को महापंचायत करने का एलान किया है।