दुर्घटना मुक्त झारखण्ड बनाएंगे रघुवर

रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 2022 तक राज्य को दुर्घटनाओं के मामले में जीरो टॉलरेंस तक पहुंचाने की अपील की है। सड़क दुर्घटनाएं न्यूनतम हों और इसके लिए उन्होंने प्रशासन के साथ-साथ समाज की भूमिका पर भी चर्चा की। कहा, जीवन सबसे बड़ी पूंजी है और इसे बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। हम नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं, हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं, ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो स्वतः दुर्घटनाएं कम होंगी। दूसरा कोई हमें टोके, इसका अवसर ही नहीं देना चाहिए। इस तरह दुर्घटनाएं खुद-ब-खुद कम हो जाएंगी। सीएम यहां एक होटल में सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि सरकार ने जीवन सुरक्षा को लेकर जो कदम उठाए हैं, उसका असर दिख रहा है और वर्ष 2017-18 में सड़क दुर्घटनाओं में 17.5 फीसद की कमी आई है। उन्होंने नियमों का सख्ती से पालन करने की बात करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित तौर पर स्कूल-कॉलेज के प्राचार्यो से मिलें और उन्हें निर्देश दें कि जो छात्र बिना हेलमेट के आते हैं उन्हें स्कूल से निष्कासित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाएंगे उनकी गाड़ी का लाइसेंस और ट्रांसपोर्ट का लाइसेंस भी रद होगा। ऐसे प्रयासों से स्थितियां सुधरेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *