#Respect – ऑस्कर अवार्ड में किया गया ओम पुरी को याद..दी गई श्रद्धांजलि
ऑस्कर अवार्ड 2017 में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ओम पुरी को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई। जी हां मेमोरियम के दौरान ऑस्कर में ओम पुरी की अचानक हुई मृत्यु को हॉलीवुड के लिए बड़ी क्षति बताया गया और साथ ही हाल में दिवंगत हुए और भी स्टार्स को याद किया गया।
ओमपुरी का इस साल जनवरी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। ग्रैमी और टोनी अवॉर्ड के लिए नामित गायिका और गीतकार सारा बरेइलेस ने उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि दी।
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रहे ओमपुरी ने रिचर्ड एटेनबरो की फिल्म ‘गांधी’ से अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में कदम रखा, जिसके बाद उन्होंने ‘ईस्ट ईज ईस्ट’, ‘माय सल द फैनेटिक’ और ‘द पैरोल ऑफिसर’ जैसी कई फिल्मों में काम कर अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में ख्याति अर्जित की।
ब्रिटिश फिल्म उद्योग में अपनी सेवाओं के लिए पद्मश्री पुरस्कार विजेता ओमपुरी को ‘ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ का मानद अधिकारी भी नियुक्त किया गया था।
Source: hindi.filmibeat.com