रेस्क्यू कार्य मे जुटी एजेंसियों के आधार पर चल रहा ,कांग्रेस के आरोप राजनैतिकः चौहान

देहरादून, । भाजपा ने कहा कि सिलक्यारा की सुरंग मे सब कुछ विशेषज्ञों की राय और रेस्क्यू कार्य मे जुटी एजेंसियों के आधार पर चल रहा है और कांग्रेस महज राजनैतिक बयानबाजी कर रही है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कांग्रेस के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दैवीय आपदा पर पहली प्राथमिकता जन हानि को रोकना होता है। इस समय वहाँ पर रेस्क्यू कार्य फंसे श्रमिकों के जीवन को बचाने के लिए ही चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर देश और प्रदेश उनकी सलामतगी की दुआ कर रहा है, लेकिन कांग्रेस को महज इस अवसर को राजनैतिक चश्मे से देख रही है। उन्होंने कहा कि वायु सेना के विशेष विमानों से लायी गयी अत्याधुनिक मशीन से मलवे की ड्रीलिंग कार्य चल रहा है और जल्दी ही उन तक पहुँचने का रास्ता सुलभ हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह सुखद है कि सभी लोग सुरक्षित है और उनकी परिजनों से बात हो रही है। चैहान ने कहा कि केंद्र सरकार रेस्क्यू अभियान पर नजर गढाये हुए हैं और संसाधन मुहैया कराये जा रहे है। आज केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने भी घटना स्थल का दौरा किया और राहत कार्य का जायजा लिया। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार जानकारी ले रहे है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरंग निर्माण मे तकनीकी खामिया या गुणवत्ता के सवाल बाद का विषय है और सरकार की पहली प्राथमिकता फंसे लोगों का जीवन बचाना है। रेस्क्यू कार्य मे सेना के विशेषज्ञ भी शामिल है तो विदेश से भी इन कार्यों मे महारत हासिल करने वाले विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस गति से रेस्क्यू अभियान चल रहा है उससे राज्यवासियों को रेस्क्यू दलों पर पूरा भरोसा है। कांग्रेस को नकारात्मकता के बजाय सकरात्मक नजरिये से सोचने की जरूरत है। उसे विकास कार्य हो अथवा कोई भी रेस्क्यू अभियान, खोट नजर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *