हैदराबाद आएंगे 80 देशों के प्रतिनिधि, वैक्सीन विकसित करने वाले हैदराबाद के दो फर्म का लेंगे जायजा
नई दिल्ली। कई देशों में अब तक कोविड-19 वैक्सीन अभी आई नहीं है वहीं ब्रिटेन में कोविड-19 वैक्सीन से होने वाले साइड इफेक्ट के इलाज व इसके नुकसान की भरपाई की जिम्मेवारी भी सरकार ने उठा ली है। आइए जानते हैं वैक्सीन को लेकर दुनिया भर की गहमागहमी- अब तक जिस कोविड-19 वैक्सीन के आने का इंतजार हो रहा था अब उसकी आहट के साथ ही इसके लिए होने वाले अपराधों व इससे होने वाले साइड इफेक्ट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अभी वैज्ञानिकों ने यह पता नहीं लगाया है कि वैक्सीन के बाद वायरस का संक्रमण रुकेगा या नहीं। बता दें कि वैक्सीन वायरस से बचाव के लिए लोगों में इम्यूनिटी लाने का और इसे मजबूती प्रदान करने का काम करेगा। – हैदराबाद में भारत बायोटेक और बीइ लिमिटेड में विकसित किए जा रहे वैक्सीनका जायजा लेने करीब 80 देशों के हाई कमिश्नर और राजदूत 9 दिसंबर को हैदराबाद आ रहे हैं। इसके लिए विदेश मंत्रालय ने तैयारियां शुरू कर दी है।