… क्या हुआ जब राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान जमकर ठहाके लगाने लगीं रेणुका चौधरी
नई दिल्ली: बजट सत्र में विपक्ष ने केंद्र सरकार के सामने कई सवालों के जवाब मांगे जिनमें राफेल डील और नौकरियों का मुद्दा मुख्य था. विपक्ष के सवालों के जवाब देते हुए एक मौका ऐसा भी आया जब राज्यसभा में बैठे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात पर कांग्रेस की रेणुका चौधरी ने बहुत जोर से ठहाका लगा दिया.
इस पर सभापति वेंकैया नायडू गुस्सा हो गए. उन्होंने प्रधानमंत्री को रोकते हुए रेणुका को गरम तेवर के साथ कहा कि यह व्यवहार संसदीय नहीं कहा जा सकता. लेकिन, प्रधानमंत्री ने यह कह कर माहौल को ठंडा बनाया ‘सभापति जी, मेरी प्रार्थना है आप रेणुका जी को कुछ नहीं कहें. रामायण सीरियल के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनी है.’ प्रधानमंत्री जी का इतना कहते ही राज्यसभा हंसी के ठहाके से गूंज उठा.
बता दें कि राज्यसभा में अपने भाषण में पीएम मोदी ने जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होने आधार से लेकर वन रैंक वन पेंशन तक के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई योजनाओं को देशकों तक रोके रखा.