RCBvRPS Live: आरसीबी को लगा पहला झटका, मनदीप सिंह आउट

पुणे ने बेंगलुरू को दिया 162 रनों का लक्ष्यभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ एक बार फिर आमने-सामने हैं। इस बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पूरी सीरीज में काफी गहमा-गहमी देखने को मिली। कंधे की चोट से वापसी करते हुए कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में 47 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली थी। बेंगलुरू के लिए एक अच्छी बात है सैम्युल बद्री का उनकी टीम से जुड़ना। बद्री ने पिछले मैच में हैट्रिक ली थी।

पुणे की बात करें तो टीम की चिंता का सबब बैटिंग और बॉलिंग दोनों बने हुए हैं। जहां पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्ले से अच्छा नहीं कर पा रहे हैं तो वहीं आईपीएल के इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं।

मैच इतिहास और फैक्ट्सः-
-दोनों टीमों ने अभी तक 4-4 मैच खेले हैं, जिसमें से दोनों टीमों को तीन में हार मिली है।
-क्रिस गेल टी20 में दस हजारी बनने में केवल 3 रन पीछे हैं।
-आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी का रन रेट सभी आठ टीमों में सबसे कम है। आरसीबी का मौजूदा रन रेट 7.77 है।

पुणे सुरजाइंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए।

आरसीबी का स्कोर 6 ओवर के बााद 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन है।

पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट-

  • आरसीबी को लगा दूसरा झटका, कप्तान कोहली आउट, बेन स्टोक्स ने लिया विकेट
  • आरसीबी को लगा पहला झटका, मनदीप सिंह आउट, एसएन ठाकुर ने लिया विकेट
  • 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू
  • पुणे ने आरसीबी को दिया 162 रनों का लक्ष्य
  • पुणे को लगा 8वां झटका, मनोज तिवारी आउट
  • पुणे को लगा सातवां झटका, एसएन ठाकुर आउट, मिलने ने लिया विकेट
  • पुणे को लगा छठा झटका, बेन स्टोक्स आउट, मिलने ने लिया विकेट
  • पुणे को लगा पांचवां झटका, क्रिस्चियन आउट, अरविंदों ने लिया विकेट
  • पुणे को लगा चौथा झटका, स्मिथ आउट, अरविंदों ने लिया विकेट
  • पुणे को लगा तीसरा झटका, धोनी आउट, वॉटसन ने लिया विकेट
  • पुणे को लगा दूसरा झटका, त्रिपाठी आउट, पवन नेगी ने भेजा पवेलियन
  • पुणे को लगा पहला झटका, अजिंक्या रहाणे आउट, पिछले मैच में हैट्रकि लेने वाले बद्री ने लिया विकेट
  • पुणे की तेज शुरुआत, 5 ओवर में बनाए 50 रन
  • आरसीबी ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का फैसला
  • पुणे (प्लेइंग इलेवन):- अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, एमएस धोनी (विकेट कीपर), डैनियल क्रिस्चियन, राहुल चहर, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट
  • बेंगलुरू (प्लेइंग इलेवन):- विराट कोहली (कप्तान), मनदीप सिंह, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव (विकेट कीपर), शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, सैमुएल बद्री, एडम मिल्ने, श्रीनाथ अरविंद, यज्वेंद्र चहल।

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *