गुजरात में मुस्लिम बच्ची ने PM मोदी को दी सोने की गाय, साथ में की एक अपील

सूरत। देशभर में गौरक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है। यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अवैध बूचड़खानों पर लगे प्रतिबंध के साथ दूसरे राज्यों में भी गायों की रक्षा को लेकर अचानक आवाजें तेज हो गई हैं। रविवार को गुजरात के सूरत पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक मुस्लिम लड़की ने सोने की गाय भेंट करके उन्हें बचाने की अपील की।

‘मैं मुसलमान हूं, गाय की रक्षा करें’
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लेने के बाद अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे पीएम मोदी ने सूरत में रोडशो किया। रोडशो के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। मोदी को तोहफे में देने के लिए एक बच्ची सोने की गाय हाथों में लिए नजर आई। गाय पर लिखा था, ‘मैं मुसलमान हूं, गाय की रक्षा करें।’

मोदी ने उठाया तीन तलाक का मुद्दा
इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भुवनेश्वर में चल रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में तीन तलाक का मुद्दा उठाया था और कहा कि इस पर बीजेपी का रुख एकदम साफ है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुस्लिम बहनों को इससे परेशानी हो रही है और केंद्र सरकार इसका हल जल्द से जल्द चाहती है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को शोषण नहीं झेलना पड़े इसके लिए राजनीतिक दलों को मिलकर काम करना चाहिए, लेकिन विपक्ष मुददे बना रहा है।

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *