आरोप की राजनीति कर रहे हैं हरीश रावत: यशपाल आर्य

नैनीताल : एनएच-74 मुआवजा घोटाले में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधा हैं। उनका कहना है कि इस घोटाले में खुद को बेकसूर साबित करने के लिए पूर्व सीएम अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। अब उनकी राजनीति केवल आरोपों पर टिकी हैं। अपना दामन पाक-साफ बताते हुए उन्होंने कहा कि वह हर जांच का सामना करने को तैयार हैं।

कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और मौजूदा भाजपा सरकार के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए नैनीताल आए थे। शैलेहॉल में हुई प्रेसवार्ता में पत्रकारों ने उनसे मुआवजा घोटाले के बारे में सवाल पूछे। उन्होंने घोटाले के मुख्य आरोपी डीपी सिंह द्वारा उनकी ओर इशारा करने के बयान पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया, अलबत्ता पूर्व सीएम रावत पर हमलावर हो गए।

बोले, यह मामला कोर्ट में चल रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर कहा कि अगर उनको सब पता है तो खुलकर बताएं। उनके राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त थी। केवल फरमान जारी होते थे।

हरीश रावत बिना ठोस सबूत और तथ्यों के किसी पर भी आरोप लगाकर खुद को बेकसूर साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है। सीबीआइ जांच पर उन्होंने कहा कि वह और राज्य सरकार हर जांच कराने के लिए तैयार हैं। फिलहाल उनको एसआइटी की जांच पर पूरा भरोसा है। वहीं उन्होंने जांच अधिकारियों पर भरोसा जाहिर करते हुए कहा कि वह निष्पक्ष जांच करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *