JNU छात्रों से मारपीट, छात्रा से रेप की कोशिश, लापरवाही के आरोप में सब-इंस्पेक्टर निलंबित
नई दिल्ली । फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड घूमने गए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के दो छात्रों और एक छात्रा से कार सवार चार युवकों ने मारपीट की। इस दौरान एक आरोपी ने छात्रा से दुष्कर्म की भी कोशिश की। आरोपियों ने जेएनयू छात्रों को ने गाय चुराने वाला बताते हुए उनके साथ मारपीट की।
14 अगस्त की शाम जेएनयू के 6 छात्र और एक छात्रा सूरजकुंड स्थित भारद्वाज झील घूमने निकले थे। चार छात्रों ने किराए पर कैब ली थी, जबकि दीपांकर, सूर्य प्रताप और पीड़ित छात्रा एक बाइक पर निकले थे। रात करीब साढ़े 9 बजे वह दिल्ली के लिए वापस चले। इसी दौरान चार कार सवार युवकों ने बाइक रोक ली। उन्होंने तीनों पर गाय चोरी के लिए वहां आने का आरोप लगाया और उनकी पिटाई करने लगे।
इसी बीच एक आरोपी छात्रा को जबरन जंगलों की ओर ले जाने लगा। छात्रों ने फौरन पास के गांव जाकर मदद मांगी। लोगों को आता देख चारों युवक वहां से भाग निकले। आरोप है कि देर रात ही छात्र शिकायत दर्ज कराने सूरजकुंड थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनकी FIR दर्ज नहीं की, जिसके बाद वह लोग दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली पुलिस को घटना की जानकारी दी। वसंत कुंज पुलिस ने पीड़ित छात्रों का मेडिकल कराया और जीरो FIR दर्ज कर रिपोर्ट सूरजकुंड थाने में भेज दी।
Delhi: Six men assaulted, one woman threatened of rape by a group of unknown men near Bhardwaj Lake; FIR filed
— ANI (@ANI) August 17, 2017
छात्रों ने फरीदाबाद पुलिस आयुक्त को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए शिकायत की। उन्होंने कमिश्नर को बताया कि थानाध्यक्ष ने शिकायत दर्ज करने के बजाय उन्हें डरा-धमकाकर यह लिखवा लिया कि वह दोबारा सुनसान जगह पर देर रात घूमने नहीं आएंगे।
कमिश्नर ने पीड़ित छात्रों को दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया जिसका असर अब देखने को मिला है। कमिश्नर ने लापरवाही बरतने के आरोप में सूरजकुंड थाने के सब-इंस्पेक्टर को लिए निलंबित कर दिया है।
JNU students attack case-Sub inspector of Surajkund police station has been suspended for negligence: Commissioner of Police, Faridabad
— ANI (@ANI) August 18, 2017