रामनगर का प्रसिद्ध गिरिजा मन्दिर 16 जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा
रामनगर,। रामनगर का प्रसिद्ध गिरिजा मन्दिर 16 जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। यह निर्णय मन्दिर समिति की बैठक में लिया गया है। रविवार को पालिका परिसर स्थित एक रेस्टोरेंट में गिरिजा देवी मंदिर समिति की कार्यकारिणी की बैठक में आम सहमति से तय किया गया कि मंदिर को 16 जुलाई से हरेला पर्व के अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद आम जन के लिए खोल दिया जाएगा। सभी दर्शनार्थियों को कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत शासन की गाइड लाइन का पूर्ण पालन किया जाएगा। मास्क सैनिटाइजर के साथ सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन कराए जाएंगे।
मंदिर समिति की बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा मंदिर के पुजारी, स्थानीय दुकानदारों की उपस्थिति भी रही। सभी ने समिति को अपना सहयोग करने का आश्वासन दिया। इन दिनों मानसून रहने के कारण श्रद्धालुओ को कोसी नदी मर स्नान न किये जाने के अलावा कोसी नदी में ना उतरने की भी सख्त हिदायत दी जाएगी। ताकि नदी से किसी को नुकसान न पहुचने पाए। बैठक में समिति के अध्यक्ष केएस अधिकारी, सचिव डॉ देवी दत्त दानी,डा निशांत पपनै, पुजारी दिनेश चंद्र पांडे, केसी पंत, मुकुल जोशी, विनीत जोशी, दीपक पांडे, नितेश जोशी, गोविंद अधिकारी, दया किशन सुयाल, शंकर दत्त पांडे, खीम राम, अर्जुन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।