रामदेव के मेहमान बने शाह
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बाबा रामदेव के मेहमान बनने हरिद्वार पहुंचे। शाह ने पतंजलि योगपीठ के आचार्यकुलम के नए परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित आरएसएस के कई बड़े नेता मौजूद थे।
शाह गत विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक चौथी बार हरिद्वार आए हैं। शाह के आगमन को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने पतंजलि योगपीठ के आसपास सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए। आचार्यकुलम, योगग्राम आने जाने वाले रास्तों की निगरानी बढ़ा दी गई। योगगुरु बाबा रामदेव के यहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रात में रुकने और अगले दिन पतंजलि के विभिन्न प्रकल्पों का भ्रमण करने का कार्यक्रम है। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जितनी बार पतंजलि योगपीठ आए, उनके प्रवास का कोई कार्यक्रम यहां नहीं रहा था। आचार्यकुलम के पहले परिसर का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में किया था। उस वक्त वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।