राष्ट्र और राष्ट्रीयता के साथ आतंकवाद भी मुद्दा :  रामदेव

हरिद्वार । योग गुरु स्वामी रामेदव ने कहा कि इस बार के चुनाव में वे किसी दल के नहीं बल्कि सर्वदलीय और निर्दलीय हैं। उन्होंने कहा कि पतंजलि योगपीठ ऐसी पीढ़ी तैयार कर रही है जो 25 साल बाद देश को सशक्त नेतृत्व देगी।वेद समेत कई तरह की शिक्षाएं देकर नई पीढ़ी को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देेश के सामने राजनीतिक, आर्थिक,  धार्मिक और वैश्विक चुनौतियां हैं। राष्ट्र और राष्ट्रीयता के साथ आतंकवाद भी मुद्दा है।  स्वामी रामदेव सोमवार को हरिद्वार प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय देश के सामने कई चुनौतियां है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दुनिया को आतंक का रास्ता दिखाया लेकिन भारत ने दुनिया को कई महत्वपूर्ण आयामों के साथ साथ योग के जरिये स्वस्थ रहने का मार्ग दिया।उन्होंने कहा कि योग और आयुर्वेद के जरिये सार्वजनिक जीवन की शुरूआत करने के बाद श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। देश को श्रेष्ठ राजनीतिक नेतृत्व देने के लिए भी पतंजलि योगपीठ के प्रयास जारी हैं। हम केवल ब्राह्मण को ही नहीं बल्कि वैश्य, शूद्र सभी को वेद पढ़ा रहे हैं। बालिकाओं को भी वेद की शिक्षा दी जा रही है।
समारोह में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल ने कहा कि पत्रकारिता एक पाठशाला है। बदलते दौर के साथ ही सुविधाओं का विकास तो हुआ लेकिन पत्रकारिता के गिरते स्तर पर भी हमें चिंतन करना होगा। उन्होंने कहा कि हम सबको निराशापूर्ण माहौल से निकल कर आगे बढ़ना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार डा. आचार्य विष्णु दत्त राकेश ने की। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष डा. शिवशंकर जायसवाल, डा. रजनीकांत शुक्ल, राजेंद्र नाथ नरेश गुप्ता, दीपक नौटियाल, धर्मेंद्र चौधरी, राधिका नागरण, अमित शर्मा, रामचंद्र कन्नौजिया, बालकृष्ण शास्त्री,  अहसान अंसारी, रामेश्वर शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *