रमन ने अटल को बताया राज्य का शिल्पकार
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि अटल जी ने इस राज्य के शिल्पकार की भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि अटल जी पक्ष-विपक्ष और जाति-पांति की राजनीति से दूर हर किसी को साथ लेकर चलने वाले नेता थे। विधानसभाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल ने बताया कि अविभाजित मध्य प्रदेश में एक बार रायपुर के दौर पर आये अटल जी ने कहा था कि छत्तीसगढ़ की सभी सीटें जीतकर दे दो, मैं राज्य का निर्माण करा दूंगा। भाजपा को हालांकि उस क्षेत्र की सभी सीटें नहीं मिली थीं लेकिन अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य की नींव रखी। उन्होंने एक अलग राज्य का गठन कराया और कहा था कि राज्य के विकास की जिम्मेदारी अब यहां के लोगों की है। राज्य में भाजपा के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक भी कहते हैं कि अटल जी हम सभी के प्रेरणास्रोत थे।