रमन सिंह ने बँटवाई फसल बीमा की राशि

किसानों को राहत देने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने फसल बीमा की धनराशि का वितरण शुरू करा दिया है। इस कार्य को ईफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस मिलकर कर रही हैं। इसके कार्य पर सरकार निगरानी भी रखे हुए है।
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2017 के लिए किसानों को एक हजार 16 करोड़ रूपए से अधिक राशि का भुगतान किया गया है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2017 के लिए किसानों को बीमा दावों का भुगतान किया जा रहा है। बीमा कंपनियों द्वारा अब तक पांच लाख नौ हजार 402 किसानों के लिए एक हजार 16 करोड़ 44 लाख रूपए की बीमा राशि विभिन्न बैंक शाखाओं में जमा करा दी गई है। बैंक शाखाओं द्वारा फसल बीमा की राशि किसानों के खातों में उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य के कृषि संचालनालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ में खरीफ वर्ष 2016 से
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है। ईफको टोकियो जनरल इंश्यारेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा 21 जिलों में तथा रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा छह जिलों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि खरीफ मौसम 2017 में छत्तीसगढ़ में 12 लाख 94 हजार 189 किसानों ने फसल बीमा कराया था। ईफको टोकियो जनरल इंश्यारेंस कम्पनी लिमिटेड की ओर से 814 करोड़ 27 लाख रूपए तथा रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड की ओर से 202 करोड़ 17 लाख रूपये अर्थात कुल एक हजार 16 करोड़ 44 लाख रूपए के बीमा दावों का भुगतान बैंकों को कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीमा कंपनियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के 11 हजार 521 किसानों को एक लाख रूपए से अधिक, 36 हजार 451 किसानों को 50 हजार से लेकर एक लाख रूपए तक, 86 हजार 510 किसानों को 25 हजार से 50 हजार रूपए तक की बीमा राशि का भुगतान किया गया है।छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा एक लाख 36 हजार 625 किसानों को 10 हजार से 25 हजार रूपए तक के बीमा दावों का भुगतान किया गया है। 75 हजार 249 किसानों को पांच हजार से 10 हजार रूपए तक तथा 76 हजार 56 किसानों को एक हजार से पांच हजार रूपए तक की बीमा राशि मिली है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सबसे अधिक राजनांदगांव जिले के एक लाख 16 हजार 594 किसानों को 360 करोड़ 60 लाख रूपए के बीमा दावों का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि ईफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा 68 हजार 820 किसानों को 174 करोड़ 41 लाख रूपए के बीमा दावों के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *