पक्ष में आएगा राम मंदिर का फैसला : कोकजे
इंदौर। विश्व हिन्दू परिषद ;विहिप के नवनिर्वाचित अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने कहा कि मुझे विश्वास हैं कि अयोध्या राम मंदिर पर विचाराधीन प्रकरण का फैसला उच्चतम न्यायालय से हमारे पक्ष में आयेगा।अपने गृह नगर इंदौर में आयोजित एक नागरिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कोकजे ने कहा कि राम मंदिर पर संसद में कानून बनाना है लेकिन उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद। उन्होंने कहा की उन्हें पूरा विश्वास हैं कि उच्च न्यायालय के बाद उच्चतम न्यायालय भी हमारे पक्ष में ही फैसला देगा। कोकजे ने अपनी बात को आगे स्पष्ट करते हुये कहा कि राम मंदिर पर यदि संसद में अभी कानून बना तो न्यायालय के निर्णय का महत्व समाप्त हो जाने का हमें भय है। लिहाजा लम्बे समय से न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हिन्दुओ का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। कोकजे ने कहा कि विहिप की स्थापना हिंदू धर्म के सभी जातियों और पंथों को एक मंच पर लाने के लिए हुई हैं। उन्होंने कहा विहिप का प्रयास सदैव सभी प्रकार के भेद भाव मिटाने का रहा हैं। इसी मार्ग पर हम बढ़ रहे हैं।