डाक के जरिए आएगी जेल में राखी
रुडक़ी। सलाखों के पीछे बंद भाइयों की कलाई पर बहन रक्षाबंधन पर राखी नहीं बांधी पाएगी। अगर कोई बहन अपने भाई को राखी भेजना चाहती है तो वह डाक के जरिए जेल में बंद भाई को राखी भेज सकती है। जिसके लिए जेल प्रशासन की ओर से व्यवस्था बनाई गई है। रुडक़ी उप कारागार में करीब 500 से अधिक पुरूष और महिला बंदी है। रविवार को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। कोरोना के चलते मुलाकात पर पाबंदी की वजह से बहनें जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई पर राखी नहीं बांध पाएंगी। जेल प्रशासन की ओर से डाक की सुविधा जारी रखी गई है। यदि कोई बहन अपने भाई को राखी भेजना चाहती है तो वह डाक के जरिए राखी भेज सकती है। कुछ राखियां डाक के जरिए जेल में बंद भाइयों को मिल भी चुकी हैं। जेलर जेपी द्विवेदी ने बताया कि मुलाकात बंद है। इसलिए डाक का विकल्प दिया गया है।