करणी सेना की धमकी- फिल्म पद्मावत से जुड़े लोगों को चित्तौड़गढ़ किले पर लटका देंगे
जयपुर । संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजपूत समाज ने रविवार को चेतावनी दी कि यदि ‘पद्मावत’ रिलीज की जाती है तो फिल्म से जुड़े सभी लोगों को चित्तौड़गढ़ किले के मुख्य द्वार पर लटका दिया जाएगा।
चित्तौड़गढ़ में जौहर स्मृति संस्थान के सदर कान सिंह सुवावा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह चेतावनी दी गई। वहीं करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने भी फिर दोहराया है कि किसी भी हालत में देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे।
इससे पहले राजपूत समाज के लोगों ने रविवार को राजसमंद में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ ¨सह से मुलाकात कर ‘पद्मावत’ पर देशभर में रोक लगाने की मांग की। इससे पहले शनिवार को हुई बैठक में राजपूत समाज महिलाओं ने फिल्म का प्रदर्शन होने की दशा में जौहर करने की चेतावनी दी थी।
राजपूत महिलाओं ने कहा था कि वे उसी स्थान पर जौहर करेंगी, जहां रानी पद्मनी ने 16 हजार रानियों एवं दासियों के साथ जौहर किया था। राजपूत समाज ने 17 जनवरी को राजमार्ग जाम करने की भी घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होने की बात सामने आई है।
चित्तौड़गढ़ जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री भंवर सिंह ने बताया कि एक बार फिर चित्तौड़गढ़ किला बंद करने की तैयारी की जा रही है। सर्व समाज और जौहर स्मृति संस्थान इससे पहले भी चित्तौड़गढ़ किले को दो दिन तक बंद कर चुका है, जिसके कारण हजारों पर्यटकों को वापस लौटना पड़ा था। उल्लेखनीय है कि ‘पद्मावत’ को सेंसर बोर्ड से रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है। फिल्म को आवश्यक बदलाव के बाद 25 जनवरी को रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।