छह साल में रजनी रावत की संपत्ति कई गुना बढ़ी

देहरादून । आम आदमी पार्टी (आप) से महापौर प्रत्याशी मैडम रजनी रावत की संपत्ति में पिछले छह साल में अप्रत्याशित रूप से 323.76 फीसद का इजाफा हुआ है। जबकि उन्होंने नामांकन पत्र में इनकम टैक्स रिटर्न में अपनी आय 2.5 लाख रुपये दर्शाई है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में मैडम रजनी रावत ने रायपुर सीट से चुनाव लड़ा था। उस समय नामांकन पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति एक करोड़, 33 लाख, 33 हजार रुपये दर्शाई थी। जबकि इस नगर निगम चुनाव में उनके नामांकन पत्र में दर्शाई गई कुल संपत्ति की कीमत पांच करोड़, 65 लाख, 236 रुपये है। इस तरह इन छह सालों में उनकी संपत्ति में 323 फीसद से अधिक का इजाफा हो गया।
वर्ष 2012 में ही रजनी रावत ने इनकम टैक्स रिटर्न के मुताबिक अपनी आय करीब 3.91 लाख रुपये दर्शाई थी। इस अवधि में उनकी चल संपत्ति के अलावा अचल संपत्ति में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि इसके बाद भी उन पर करोड़ों रुपये का कर्ज बरकरार है। वर्ष 2012 में रजनी पर 27 लाख रुपये का कर्ज था, जो अब बढ़कर एक करोड़ 75 लाख रुपये हो गया है।
आम आदमी पार्टी से महापौर पद की प्रत्याशी किन्नर नेता रजनी रावत ने सोमवार को पूरे दमखम के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। आप प्रत्याशी रजनी के पूरे लाव-लश्कर के साथ जैगुआर कार में सवार होकर नामांकन स्थल नगर निगम पहुंची।
रजनी की रैली में चुनाव चिह्न झाडू और आप के झंडे लेकर बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। आप प्रत्याशी रजनी रावत की नामांकन रैली के लिए सुबह दस बजे से परेड ग्राउंड में लोग जुटने शुरू हो गए थे। दोपहर करीब एक बजकर तीस मिनट पर रजनी रावत के परेड ग्राउंड पहुंचने के बाद नामांकन रैली लैंसडौन चौक, बुद्धा चौक, फालतू लाइन होते हुए करीब तीन बजे नगर निगम नामांकन स्थल पहुंची। रैली में सबसे आगे बाइक सवार हाथों में आप का झंडा लेकर चल रहे उसके बाद रजनी रावत जैगुआर कार में सवार थी और लोगों का अभिनंदन कर रही थी।
नामांकन स्थल पहुंचने के बाद रजनी रावत और उसके प्रस्ताव अंदर पहुंचे जहां उसने रिटर्निंग ऑफिसर एडीएम प्रशासन अरविंद पांडे के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन रैली को लेकर परेड ग्राउंड में सुबह दस बजे से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। दोपहर एक बजकर तीन मिनट पर नामांकन रैली शुरू हुई। इस दौरान मौजूद किन्नर ढोल की थाप पर नाच-गाकर लोगों का मनोरंजन करते रहे। रैली में भी किन्नर नाचते हुए नामांकन स्थल तक पहुंचे।

वर्ष 2012 में रजनी रावत के पास 27 लाख रुपये की फॉ‌र्च्यूनर कार थी, जबकि अब उनके पास दूसरी फॉ‌र्च्यूनर कार है, जिसकी कीमत उन्होंने 39 लाख रुपये आंकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *