रक्षाबंधन के मौके पर बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को रक्षाबंधन के दिन जबर्दस्त करवट ली। दोपहर ढाई बजे दिल्ली-एनसीआर में शाम जैसा माहौल हो गया। तेज बारिश ने लोगों को राहत तो जमकर दी लेकिन रक्षाबंधन के दिन घरों से निकलकर सगे संबंधियों के घर जा रहे लोगों को खासी दिक्कत आई।
दिल्ली में कनॉट प्लेस, आईटीओ, अक्षरधाम पर जोरदार बारिश हुई। नोएडा में सेक्टर 16, 18 और आसपास के एक्सप्रेसवे वाले इलाके में मूसलाधार बारिश हुई। अक्षरधाम से निकलकर गाजियाबाद की तरफ जाने वाले एनएस 24 पर बारिश की वजह से भारी जाम लग गया।
Rain lashes parts of Delhi, #visuals from RK Puram and Vijay Chowk. pic.twitter.com/mEBNs8qBrh
— ANI (@ANI_news) August 7, 2017
बता दें कि मौसम विभाग सोमवार यानी रक्षाबंधन वाले दिन बादल छाए रहने और अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की थी। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बताई थी। हालांकि मंगलवार से अगले 48 घंटे दिल्ली-एनसीआर समेत चंडीगढ़, हरियाणा व आसपास के राज्यों में अच्छी का भी पूर्वानुमान है।
पहाड़ों पर भारी बारिश का अनुमान
सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को दिल्ली में भले ही बारिश न हो लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश का अनुमान है। इस दौरान पहाड़ों पर तेज बारिश हो सकती है।
रहा विशेष संयोग
गौरतलब है 10 जुलाई से सावन की शुरुआत हुई थी और 7 अगस्त को रक्षाबंधन यानी सावन पूर्णिमा के दिन यह पवित्र महीना खत्म हो रहा है। बारिश से आम लोगों को थोड़ी दिक्कत तो हुई लेकिन सावन के महीने पर बने दुर्लभ संयोग और बारिश ने चेहरे खिला दिए। बता दें कि इस बार भगवान शिव का प्रिय मास सावन 50 साल बाद एक विशेष संयोग से गुजर रहा है। इस मास की सोमवार से ही शुरुआत हो रही है और इसका समापन भी सोमवार से ही हो रहा है।