उत्तराखंड में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश के आसार
देहरादून : उत्तराखंड राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। चार जिलों में ओलावृष्टि व अन्य क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।
मौसम का मिजाज बदलने से बुधवार को मैदानी इलाकों में दिन के समय सर्द हवाएं चलीं, जबकि सुबह के समय धुंध लगने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग जिले के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। जबकि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री समेत अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि पहाड़ों में बर्फबारी व ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है। साथ ही मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ सकती है।