कोरोना के कारण धीमी हुई रेलवे की रफ्तार

नई दिल्ली।कोरोना की दूसरी लहर का असर रेल यात्रा पर भी पड़ने लगा है। विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन के चलते लोग कम निकल रहे हैं। इसके चलते बीते एक सप्ताह में 124 विशेष मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन स्थगित किया गया है। हालांकि इस बीच रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की है। साथ ही उसने अप्रैल में माल ढुलाई का नया रिकॉर्ड भी बनाया है।देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते यात्रियों के कम निकलने से विशेष मेल एक्सप्रेस ट्रेनों, सवारी गाड़ियों और अन्य ट्रेनों की संख्या घटी है। 25 अप्रैल को रेलवे की 1514 विशेष मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा था, जबकि एक मई को यह संख्या 1390 प्रतिदिन की रही। अप्रैल-मई माह में रेलवे 370 विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेनें चला रही है। इनमें से 12 अप्रैल से 2 मई तक 187 ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया गया है। हालांकि रेलवे ने विशेष क्लोन रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ाकर जिस रूट पर ज्यादा यात्री हैं वहां पर ज्यादा ट्रेनें उपलब्ध कराई है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सुनीत शर्मा ने शनिवार शाम वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण देते हुए कहा कि अभी तक 25 ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए 56 ऑक्सीजन टैंकर देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाएं हैं। जिनमें 813 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन है। इनमें उत्तर प्रदेश को 25 टैंकर, महाराष्ट्र को दस, मध्य प्रदेश को 12, हरियाणा को 5 और दिल्ली को चार टैंकर पहुंचाए जा चुके हैं। जबकि दिल्ली के लिए छह, तेलंगाना के लिए पांच, उत्तर प्रदेश के लिए तीन, मध्यप्रदेश के लिए दो और हरियाणा के लिए दो टैंकर लाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *