नैनी-दून जनशताब्दी रद रहने से रेल यात्री हुए परेशान
देहरादून, । देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी-दून जन शताब्दी ट्रेन मंगलवार को रद रही। ट्रेन के अचानक रद होने से रेल यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। यात्रियों को बस, टैक्सी या अन्य माध्यम से सफर करना पड़ा। रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि बारिश के चलते के रेलवे ट्रेक कई जगह प्रभावित हुआ है, जिस कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनें रद की हैं। इसमें देहरादून से काठगोदाम जाने वाली नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन भी शामिल रही। बताया कि यह ट्रेन न काठगोदाम से देहरादून आई और न ही देहरादून से काठगोदाम के लिए चली। वहीं, ट्रेन के रद रहने से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्याद परेशानी उन यात्रियों को हुई, जिन्होंने रेलवे के आरक्षण केंद्र से टिकट बुक करवा रखी थी, उनको रिफंड करवाने के लिए आरक्षण केंद्र पर ही आना पड़ रहा है।