मुख्यमंत्री आवास के पास वकीलों का प्रदर्शन

लखनऊ । राजधानी लखनऊ में वकीलों मुख्यमंत्री आवास के पास जाम लगाकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित वकील पुलिस सुनवाई के दौरान अधिवक्ता विजय कुमार सिंह की हुई अचानक मौत पर 25 लाख के मुआवजे की मांग कर रहे थे। दिन दहाड़े लगे जाम की वजह से पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। वहीं पुलिस प्रशासन सभी को समझाने के प्रयास रही। पुलिस कमिश्नर के आश्वासन के बाद जाकर सभी वकील माने। अधिवक्ता विजय कुमार सिंह कैसरबाग स्थित पुराने हाईकोर्ट बहस के दौरान बेहोश हो गए थे। वकीलों का आरोप है विजय कुमार गश खाकर गिर पड़े थे, लेकिन जाम के चलते उन्हें समय से अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई। निधन से गुस्साए अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के पास घेराव किया। साथी वकील की परिवारीजनों को 25 लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और अधिवक्ताओं को आवास के पास चैराहे पर रोक लिया गया है। पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है। इससे पहले सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश कुमार सिंह ने जिला न्यायाधीश से 25 लाख का मुआवजा देने की मांग की। उनका कहना है कि समय से इलाज मिला होता तो जान बच जाती। इसके लिए सिस्टम जिम्मेदार है। प्रदर्शन की वजह से राजीव चैक से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया तो सिविल अस्पताल से डीएसओ चैराहे तक जाम लगा रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने 48 घंटे में मांग पूरी होने का आश्वासन दिया। जिसके बाद वकीलों ने प्रदर्शन खत्घ्म किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *