अगर मोदी जी से काम नहीं हो पा रहा तो कबूल करें कि उनसे नहीं हो रहा: राहुल गांधी
अमेठी । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी पहुंच चुके हैं। यहां जनता के बीच पहुंचते ही उन्होंने भाजपा पर हमला भी शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वही नीतियां ला रहे हैं जो कांग्रेस कई वर्षों पहले ला चुकी है, केवल उसके नाम बदल दिए जाते हैं।
उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार हमारी नीतियों का केवल नाम बदल रही है और उसे लोगों के सामने अपना बताकर पेश कर रही है।’ इसके साथ ही उन्होंने जीएसटी के मुद्दे पर भी सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि जीएसटी का प्रपोजल कांग्रेस ने दिया था। उन्होंने कहा, ‘हमने जब जीएसटी को प्रपोज किया था तब हमने कहा था कि 18 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स नहीं होना चाहिए लेकिन भाजपा ने तो इसे अधिकतर 28 प्रतिशत कर दिया है जो लोगों के साथ सरासर धोखा है।’
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने जीएसटी को समझा ही नहीं और उसे बस लागू कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि आज छोटा व्यापारी जीएसटी की वजह से हर रोज परेशान हो रहा है, उसे तरह तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
News Source: jagran.com